अनमोल वचनः
1
सम्बन्धों की गहराई का हुनर
पेड़ों से सीखिये जनाब
जड़ों में जख्म लगते ही
शाखें सूख जाती हैं !!!
2
बुरा लग जाए ऐसा सत्य जरूर बोलो लेकिन सत्य लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलो ...
3
कोई आपको ना समझे
तो टेंशन मत लेना
क्योंकि अच्छे लोग
और अच्छी किताबे
हर किसी को समझ नही आती....
4
रूबरू होने की तो छोड़िये,
गुफ़्तगू से भी क़तराने लगे हैं~
ग़ुरूर ओढ़े हैं रिश्ते ,
अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं...
5.
रिश्तों में निख़ार सिर्फ हाथ
मिलाने से नहीं आता,
विपरीत हालातों में हाथ थामें
रहने से आता है..
0 comments:
Post a Comment