Jainvratkatha एक समय विपुलाचल पर श्री वर्धमान स्वामी समवशरण सहित पधारे। तब राजा श्रेणिक ने नमस्कार करके हाथ जोड़कर प्रार्थना करी, कि महाराज...

यह ब्लॉग पेज संस्कृत भाषा से पाठकों का परिचय कराने के लिए बनाया है । इसके अन्तर्गत संस्कृत साहित्य, संस्कृत व्याकरण, संस्कृत सम्भाषण, जीवन शैली, संस्कार, स्वास्थ्य आदि विषयों से सम्बन्धित आलेख तथा विविध जानकारी पोस्ट की जायेगी । साथ ही जैन धर्म और दर्शन के महत्त्वपूर्ण सिद्धान्तों को भी इस पेज पर बताया जायेगा ।